By Aajtak.in
15 August 2023
Jokes In Hindi
'अरे मोनू तू इतना मोटा कैसे हो गया?' चंटू का जवाब सुन हो जाएंगे लोटपोट
रॉकी- क्या तू जानता है wife झगड़ालू क्यों होती है? रॉनी- क्योंकि इसका फुलफॉर्म है Without Information Fighting Everytime.
मंटू- अरे मोनू तू इतना मोटा कैसे हो गया? चंटू- हमारे घर में फ्रिज नहीं है न. मंटू- तो? चंटू- कुछ बचा नहीं सकते, सब खाना पड़ता है.
पत्नी वे मायके से पति को फोन करके कहा- आपके बिना जी नहीं लगता पति- अरे पगली ZEE नहीं लगता तो स्टार और सोनी लगाकर देख लो वो भी अच्छे चैनल हैं.
पत्नी- बहुत मोटे हो गए हो तुम. पति- तुम भी तो कितनी मोटी हो गई हो. पत्नी- पर मैं तो मां बनने वाली हूं . पति- तो मैं भी तो बाप बनने वाला हूं!
टीचर (स्टूडेंट से)- सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ? स्टूडेंट- फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है.
रमेश - जरा देख तो बाहर सूरज निकला या नहीं? सुरेश - बाहर तो अंधेरा है. रमेश - अरे टॉर्च जलाकर देख ले कामचोर.
ये भी देखें
गर्लफ्रेंड अप्रूवल के लिए क्या-क्या लगता है, जवाब है आपके पास? पढ़े ठहाकेदार चुटकुले...
आखिर चिंटू ने मम्मी से क्यों पूछा कि आपके लिए मेरी क्या किमत है? पढ़े Viral Joke
मोहन ने क्यों खाया समय से पहले दवा, जानकर डॉक्टर के भी उड़े होश. पढ़े वायरल Jokes
टिंकू की शादी होते ही घर से क्यों भागे सारे मच्छर? पढ़ें Viral चुटकुले