24 May 2024

पति-पत्नी के नोक-झोंक भरे ये चुटकुले पढ़कर कंट्रोल नहीं होगी आपकी हंसी

पति बादाम खा रहा था.
पत्नी- मुझे भी टेस्ट कराओ.
पति ने एक बादाम बीवी को दे दिया.
पत्नी- बस एक
पति- हां, सबका टेस्ट एक जैसा ही है.
महाभारत शरू.

पत्नी- चल तो रहे हो मायके, लड़ना मत.
वो मेरे पापा का घर है.
पति- तो मेरे पापा का घर क्या कुरुक्षेत्र है,
जो रोज यहां महाभारत करती हो.

शर्माजी वकील से-मुझे अपनी पत्नी से तलाक चाहिए,
वो पिछले 6 महीने से मुझसे बात नहीं कर रही.
वकील- एक बार अच्छी तरह से सोच लो,
ऐसी पत्नी बार-बार नहीं मिलती.

पत्नी (गुस्से में )- मैं घर छोड़ कर जा रही हूं.
पति (गुस्से में )- हां 'जान' छोड़ो अब.
पत्नी- बस आपकी यही 'जान' कहने की आदत ना हमेशा मुझे रोक लेती है.

गणेश जी की दो पत्नियां है–रिद्धि और सिद्धि.
और इंसान की एक ही है और वो भी जिद्दी.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.