पति ने अपनी खुशहाल जिंदगी का बताया राज, सुन खूब हसेंगे आप
18 Aughust 2023
जब शहर में हेलमेट लगाना हुआ अनिवार्य.
यह खबर सुनकर पत्नी ने अलमारी खोली और बोली- हे भगवान... अब इतने सारे मैचिंग के हेलमेट खरीदने पड़ेंगे.
पति ने एक्टिवा बेच दी.
टीचर- कल क्यों नहीं आया?
मिंटू- नहीं बताऊंगा?
टीचर चांटा मारकर- जल्दी बता,
मिंटू- Valentine Day पे गर्लफ्रेंड के साथ था,
टीचर- इतना छोटा होकर भी गर्लफ्रेंड के साथ घूमता है, कौन थी वो लड़की?
मिंटू- आपकी बेटी,
टीचर बेहोश.
शादी की पहली रात जब पत्नी घर में आई तो टीटू बहुत परेशान था. उसे समझ नहीं आ रहा था कि अपनी पत्नी से क्या बात करे.
थोड़ी देर बाद उसने कहा- आप घर पर बताकर तो आईं हैं ना कि आज रात यहीं रुकने वाली हैं.
एक लड़के की बाइक से स्कूटी वाली लड़की की टक्कर हो गई.
भीड़ ने लड़के को खूब मारा और बुरी तरह पीटा,
फिर लड़की और उसकी स्कूटी को उठाया.
एक आदमी लड़की से बोला - आपको लगी तो नहीं?
लड़की - नहीं, ये तो मेरा रोज का काम है, स्कूटी सीख रही हूं ना.
पड़ोसी - यार तेरे घर से रोज हंसी की आवाज आती है.
इस खुशहाल जिंदगी का राज क्या है?
सोनू - वो क्या है ना कि मेरी बीवी रोज मुझे जूतों से मारती है,
लग जाए तो वो हंसती है और ना लगे तो मैं हंसता हूं.
बस ऐसे ही हंसी-खुशी जिंदगी गुजर रही है.
पड़ोसी बेहोश.
टीटू की पत्नी- पानी पिला दो.
टीटू- क्यों ना चिकन बिरयानी खिलाऊं?
पत्नी- मुंह में पानी आ गया.
टीटू- बस इसी पानी से प्यास बुझा ले.