27 Feb 2024

पत्नी ने गुस्से में कहा मायके जा रही हूं... पति का जवाब कर देगा लोटपोट

एक बार पति-पत्नी में जमकर लड़ाई हो गई. गुस्से में आकर पत्नी- अब तो हद हो गई, पानी सिर से ऊपर चला गया है, मैं अपनी मां के घर जा रही हूं और कभी वापस नहीं आऊंगी...  पति- जाने से पहले एक खुशखबरी सुनती जाओ, कल तुम्हारी मां भी अपने पति से लड़कर अपने मायके चली गई है...

दोस्त - तेरी बीवी कुछ कहती नहीं, जब शाम को दारू पीकर घर जाता है? बब्लू - कहती नहीं, बोलती है...  दोस्त - क्या? बब्लू - बोलती है, कीड़े पड़ेंगे तुम्हारे दोस्तों को जिन्होंने तुम्हें बिगाड़ा...

डॉक्टर- आपके पति को बहुत ज्यादा आराम की जरूरत है, ये लो नींद की गोलियां. पत्नी- उन्हें ये कब देनी है डॉक्टर डॉक्टर- ये उनके लिए नहीं, आपके लिए है.

शाम को पति के घर आते ही पत्नी ने लड़ाई शुरू कर दी. परेशान पति- अरे यार दिनभर का थका-हारा आया हूं, पहले फ्रेश तो होने दो. पत्नी- मैं भी तो दिनभर अकेली थी, तो मैं भी फ्रेश ही हो रही हूं...

डॉक्टर (मरीज से)- अब तुम बिल्कुल ठीक हो गये हो फिर भी इतना क्यों डर रहे हो? मरीज (डॉक्टर से)- जिस गाड़ी से मेरा एक्सीडेंट हुआ था, उस पर लिखा था फिर मिलेंगे...

पत्नी ने ड्रिंक की हुई थी. पति ऑफिस से लौटा तो पत्नी को देखकर बोला: तुम यह क्या कर रही हो, पागल हो गई हो क्या? पत्नी: नशा हर गम भुला देता है, भाईसाहब... 

टीचर : पानी में रहने वाले 5 जानवरों के नाम बताओ.? छात्र : मेंढक टीचर : गुड, बाकी चार बोलो.. छात्र : उसकी मां, उसका बाप, उसकी बहन और उसका भाई...