18 August 2025

पत्नी ने क्यों छोड़ दिया सोमवार का उपवास? वजह जानकर ठहाके लगाएंगे आप

पति- शादी से पहले तुम हर सोमवार व्रत रखा करती थी, पर अब नहीं रखती ऐसा क्यों? पत्नी- हां, 16 सोमवार व्रत रखी थी. पति- फिर अब क्या हुआ...? पत्नी- फिर तुमसे शादी हो गई और मेरा उपवास से भरोसा ही उठ गया..!!

बॉयफ्रेंड- तुम इतनी टेंशन में क्यों हो ?
गर्लफ्रेंड- यार मैंने 50 का सिक्का कल निगल लिया था.
बॉयफ्रेंड- इसमे टेंशन की क्या बात है, आजकल 50 का सिक्का लेता कौन है.
गर्लफ्रेंड आग बबूला..

पत्नी- तुमने मेरे साथ धोखा किया है?
पती- क्यों जानेमन क्या हुआ ?
पत्नी- तुमने बताया ही नहीं कि तुम्हारी रानी नाम की पहले से एक पत्नी है
पती- ससुर जी को बताया तो था कि तुझे बिल्कुल रानी की तरह रखूंगा..!

मिंकी एक दुकान में गई
मिंकी- 2 BHK का क्या Rate है?
दुकानदार-  ये रेडीमेड कपड़ों की दुकान है..
मिंकी- लेकिन बाहर तो लिखा है 'Flat 70% Off'
दुकानदार हुआ परेशान!

पत्नी- सुनो जी, आपके जन्मदिन के लिए बहुत अच्छे कपड़े ले लिए हैं.  पति- वाह लव यू, लाओ दिखाओ. पत्नी- हां, अभी पहनकर आती हूं...

टीटू अपने मां-बाप के साथ होटल में खाना खाने गया
वहां एक आदमी सिगरेट पी रहा था,
टीटू- भाई साहब सिगरेट बाहर जाकर पी लीजिए
हमारे मम्मी-पापा हमारे साथ हैं,
आदमी- तो क्या हुआ ?
टीटू- अरे तो, मेरा भी मन कर रहा है पीने का..!!
.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.