08 July 2025

Wife ने कहा- मुझे डिनर पर बाहर ले चलिए, Husband ने धांसू आइडिया...

पत्नी- सुनिए, मुझे डिनर पर बाहर ले चलिए। पति- ठीक है, चलो रसोई में, गैस भी बाहर है और बर्तन भी!

बॉस- तुम लेट क्यों आए? कर्मचारी- सर, अलार्म ने गद्दारी कर दी!

डॉक्टर- क्या तकलीफ है? मरीज- हर चीज भूल जाता हूं. डॉक्टर- कब से? मरीज- कब से क्या?

बबलू- मम्मी, पापा कहां हैं? मम्मी- बाजार गए हैं बेटा, तुम्हारे लिए तोहफा लाने. बबलू- क्या? फिर से कोई छोटा भाई ला रहे हैं क्या?

पत्नी- अगर मैं खो जाऊं तो तुम क्या करोगे? पति- अखबार में इश्तेहार दूंगा. पत्नी- क्या लिखवाओगे? पति- जो खोई है वही मिले… बाकी सब वापस जाएं!

बच्चा- मम्मी, ये शादी क्यों करते हैं लोग? मम्मी- ताकि उन्हें पता चल सके कि अकेले खुश रहना कितना अच्छा था!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.