पत्नी ने मटर खरीदते वक्त पति से बोला कुछ ऐसा, सुनकर जोर से हंसने लगेंगे आप
पत्नी- अजी सुनते हो दो किलो मटर ले लूं?
पति- हां, ले लो जो ठीक लग रहा है कर लो
पत्नी- राय नहीं मांग रही आपकी, पूछ रही हूं कि छील लोगे इतने कि कम लूं.
एक लड़का और लड़की होटल में खाना खाने गए
वेटर- क्या लोगे आप?
लड़का- वह तेज मिर्ची वाला घेवर ले आओ
वेटर- हैरान होकर…. क्या?
लड़की- ये पागल पिज़्ज़ा मांग रहा है
एक भिखारी को लॉटरी लगी तो उसने मंदिर बनवाया.
दूसरा भिखारी- तूने मंदिर क्यों बनवाया?
पहला भिखारी- इसके सामने अब मैं अकेले ही भीख मागूंगा.
दूसरा भिखारी- सॉलिड इंवेस्टमेंट लाइफ लॉन्ग टेंशन फ्री एंड टैक्स फ्री.
आज का दोहा
आई मुसीबत देख कर गंजे तू क्यों रोये
आये मुसीबत कोई भी तेरा बाल ना बाक़ा होये.
तुम हँसते रहो, नाचते रहो
सदा खश रहो, खिलखिलाते रहो
मेरा क्या है .
लोग तुम्हें ही पागल समझेंगे.
एक आदमी ने कंडक्टर से पूछा
आप कितने घंटे बस में रहते हो ...???
कंडक्टर : 24 घंटे
आदमी हैरान ....वो कैसे ..?????
कंडक्टर : 8 घंटे सिटी बस में और बाकी के 16 घंटे बीबी के बस में.