11 November 2023

दिवाली पर क्या गिफ्ट दोगे? पति का जवाब कर देगा लोटपोट

एक आदमी ने महिला को साइकिल से टक्कर मार दी
महिला गुस्से से- ब्रेक नहीं मार सकता था.
आदमी- पूरी साइकिल मार दी...अब ब्रेक क्या अलग से मारूं!

मीना- जब मैं इस घर में आई थी तब बहुत मच्छर थे...अब नहीं हैं ऐसा क्यों?
टिंकू- हमारी शादी के बाद मच्छरों ने ये कहकर मेरा घर छोड़ दिया...
कि अब खून पीने वाली आ गई है, हमारे लिए तो कुछ बचेगा ही नहीं.

बच्चा- पापा हमारे नए पड़ोसी बहुत गरीब हैं?
पापा- तुम्हें कैसे पता?
बच्चा- उनके बेटे ने एक रुपये का सिक्का निगल लिया है,
उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल है.

रमेश- डॉक्टर चश्मा लगाने के बाद मैं पढ़ तो सकूंगा ना?
डॉक्टर- हां बिल्कुल.
रामू- ठीक है डॉक्टर... नहीं तो अनपढ़ आदमी की जिंदगी भी कोई जिंदगी है.

डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो तब क्या करते हो?
मरीज- जी मंदिर चला जाता हूं.
डॉक्टर- बहुत बढ़िया... ध्यान लगाते हो वहां?
मरीज- जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं... फिर उन लोगों को देखता हूं.
उनको तनाव में देखकर मेरा तनाव दूर हो जाता है.
डॉक्टर बेहोश...

वाइफ- पिछले साल दिवाली के मौके पर आपने लोहे की फोल्डिंग खाट गिफ्ट में दी थी
इस साल दिवाली पर गिफ्ट में क्‍या देंगे ?
पति- मन ही मन बोला (फोल्डिंग खाट में बिजली का करंट)

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.