जब पत्नी ने कहा-बहुत मोटे हो गए हो तुम... पति ने दिया ये ठहाकेदार जवाब
पत्नी- बहुत मोटे हो गए हो तुम. पति- तुम भी तो कितनी मोटी हो गई हो. पत्नी- पर मैं तो मां बनने वाली हूं . पति- तो मैं भी तो बाप बनने वाला हूं!
बाप ने बेटे की तलाशी ली और कोट से सिगरेट और लड़कियों के नंबर निकले. बाप- बहुत मारा और पूछा कब से चल रहा है यह सब? बेटा- पापा यह कोट तो आपका है.
पत्नी ने मायके से पति को फोन करके कहा- आपके बिना जी नहीं लगता
पति- अरे पगली ZEE नहीं लगता तो स्टार और सोनी लगाकर देख लो वो भी अच्छे चैनल हैं!
प्रेमी- कल मिलने क्यों नहीं आई? प्रेमिका- क्योंकि कल हमारे घर ब्यूटीफुल ट्रैजिडी थी. प्रेमी- ब्यूटीफुल ट्रैजिडी का मतलब? प्रेमिका- सुंदरकांड प्रेमी ने पकड़ लिया सिर!
कर्मचारी- सर कुछ दिनों की छुट्टी चाहिए. बॉस- छुट्टी एक शर्त पर मिलेगी. ये बताओ कि 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?' कर्मचारी- सर हो सकता है बाहुबली ने कटप्पा को छुट्टी नहीं दी हो. बॉस- कितने दिन की छुट्टी चाहिये?
टीचर (स्टूडेंट से)- सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ? स्टूडेंट- फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.