चिंटू ने इंस्पेक्टर से की अजीब शिकायत, पढ़कर आप भी हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट
टीचर - 'मेरे पापा काम पर गए हैं' इसका Future Tense बताओ?पिंटू - वो कल भी जाएंगेकिसी में हिम्मत नहीं है कि उन्हें रोक दे.जवाब सुनकर टीचर बेहोश...
पिंटू सिर पर हाथ धरे बैठा था.पास से गुजर रहे उसके एक मित्र ने पूछा -क्या हुआ भाई, परेशान क्यों बैठे हो...?पिंटू ने कहा - यार क्या बताऊं, दो टन का एसी खरीदा था.घर जाकर वजन किया तो 62 किलो का ही था.
Offline रहता हूं तो सिर्फ दाल, रोटी, नौकरी एवंपरिवार की ही चिंता रहती हैOnline होते हीधर्म, समाज, राजनीति, देश, विश्वऔर पूरे ब्रह्माण्ड की चिंताएंहोने लगती हैंआम भारतीय नागरिक...
चिंटू- इंस्पेक्टर साहब, मेरी मदद कीजिए.कोई मुझे धमकी भरे कॉल कर रहा है.पुलिसवाला- कौन है वह?चिंटू- मेरी गर्लफ्रेंड का पति फिर क्या था चिंटू को पुलिसवाले ने वहीं से जेल भेज दिया.
लड़का : मैं उस लड़की से शादी करुंगा,जो मेहनती हो,सादगी से रहती हो,घर को संवारकर रखती हो,आज्ञाकारी हो.प्रेमिका: मेरे घर आ जाना,ये सारे गुण मेरी नौकरानी में है...
टीचर छात्रों से - मुश्किल भरे रास्तों परआपका साथ कौन देगा?छोटू - सर चप्पल...फिर क्या टीचर ने चप्पल से छोटू की जोरदार कुटाई...