19 June 2025

पति ने पत्नी के लिए क्यों खरीदी नरम चप्पल...वजह जानकर छूटेगी हंसी

पति- भैया लेडीज चप्पल दिखाना, जो लाईट वेट और नरम हो. दुकानदार ने बोला- समझ गया सर पति- क्या समझ गया भाई... तू चप्पल पैक कर...!

हसबेंड- मेरी 2000 के नोटो वाली गड्डी नहीं मिल रही ?... उस पर लाल रंग का रबड़ बैंड लगा था.
वाइफ- ये पकड़ो अपनी लाल रंग का रबड़ बैंड... मरे जा रहे हैं इसके लिए !!!

रॉकी अपने दोस्त से- मैं तो सभी पुरानी बातें भुलाकर अपनी जिंदगी नए सिरे से शुरू करना चाहता हूं यार
दोस्त- तो परेशानी क्या है?
रॉकी- पर.. जिनसे उधार लिया है वो मानता ही नहीं..!!!

एक अंकल - फ्री टाइम में क्या करते हो बच्चे?
बच्चा- अंकलजी फोन चार्ज कर लेता हूं.
अंकल- अच्छा... और फ्री कब होते हो?
बच्चा- अरे अंकल.. जब फोन की बैटरी खत्म हो जाती है...!!

अशोक- क्या कहूं यार, मैंने उस हर जगह को चूम लिया जहां जहां उसने कदम रखा, लेकिन उसने देख लिया.. दोस्त- फिर अशोक- फिर क्या वो घर जाकर मम्मी को बोल आई-आंटी आपका लड़का मिट्टी खाता है !

गोलू- बड़ी मुसीबत है यार... भोलू-क्या हुआ? गोलू- प्यार मेरे दोस्त को हुआ है, और उसके घरवाले हमें कमीना समझते हैं...!!!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.