By Aajtak.in

25 June 2023

Jokes In Hindi

लड़ाई के बाद पत्नी ने पति से इस चालाकी से मंगवाई माफी, जानकर छूट जाएगी हंसी

पति- पत्नी की लड़ाई हो गई. आधा दिन चुपचाप गुजरने के बाद पत्नी-पति के पास आई और बोली- थोड़ा आप समझौता करो, थोड़ा मैं करती हूं. पति - ठीक है क्या करना है? पत्नी - आप माफी मांग लो, मैं माफ कर दूंगी.'

पति- अगर मेरी शादी किसी राक्षस से भी हो जाती, तो मैं इतना परेशान नहीं होता जितना तुम्हारे साथ हूं. पत्नी- पागल खून के रिश्तों में शादी कहां होती है? पति की हो गई बोलती बंद!

डॉक्टर (पेशेंट की पत्नी से)- आपके पति को बहुत ज्यादा आराम की जरूरत है, ये लो नींद की गोलियां. पत्नी- उन्हें ये कब देनी है? डॉक्टर- ये उनके लिए नहीं, आपके लिए हैं. 

लड़की (डॉक्टर से)- मुझे होठों की प्लास्टिक सर्जरी करवानी है, कितने पैसे लगेंगे?   डॉक्टर- छह लाख रुपये.  लड़की- अगर प्लास्टिक मैं खुद ले आऊं तो?  डॉक्टर- फेविक्विक भी लेती आना मैं फ्री में चिपका दूंगा.

टीचर- गलती होने पर माफ़ी मांगने वाले को क्या कहते हैं? छात्र- समझदार. टीचर- और गलती न होने पर माफ़ी मांगने वाले को क्या कहते हैं. छात्र- बॉयफ्रेंड.