23 November 2023

बच्चे से पूछा मम्मी से शादी करने की वजह, पापा ने दिया ये मजेदार जवाब

बच्चा- पापा आपने मम्मी में ऐसा क्या देखा जो शादी कर ली? पापा- उसके गाल का छोटा सा तिल बच्चा- कमाल है, इतनी  छोटी चीज के लिए इतनी बड़ी मुसीबत मोल ले ली.

तुम हर बात पर हमेशा मेरा-मेरा करती हो, तुम्हें हमारा कहना चाहिए
पत्नी कुछ ढूंढ रही होती है अलमारी में….
पति- क्या ढूँढ रही हो ?
पत्नी- हमारा पेटीकोट.

पति के घर से बाहर निकलते ही पत्नी बोली
भगवान के हाथ जोड़कर घर से निकला करो, सारे काम अच्छे होंगे
पति - मैं नहीं मानता, शादी वाले दिन भी हाथ जोड़कर ही घर से निकला था.

गर्लफ्रेंड- मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे 1000 रुपये की जरूरत है
बॉयफ्रेंड- कर दी न छोटी बात, पगली यह ले 10 रुपये.
अभी रिक्शा करके घर जा और पर्स ले आ
गर्लफ्रेंड बेहोश!

मरीज- डॉक्टर साहब पर्चे में ये पहली दवा कौन सी है?
डॉक्टर- ये दवा नहीं है, मैं तो पेन चलाकर देख रहा था कि चल रहा है या नहीं.

सोनू मेडिकल डॉक्टर के पास गया
सोनू- डॉक्टर साहब मुझे क्या बीमारी है?
डॉक्टर- लड़कियों का पीछा करना छोड़ दो,
सोनू- उससे क्या होगा? डॉक्टर- अगर लड़कियों का पीछा करना नहीं छोड़ोगे, तो जल्दी ही मर जाओगे
सोनू- लड़कियों का पीछा करने से कोई कैसे मर सकता है?
सोनू- क्योंकि उनमें से एक लड़की मेरी भी है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.