By Aajtak.in
18 June 2023
Jokes In Hindi
खुशनसीब को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
जवाब देना पति को पड़ गया भारी
बीवी- अजी सुनते हो...
खुशनसीब को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
पति- अनमैरिड
दे बेलन...दे चिमटा...दे फूंकनी...
पत्नी- मैं मायके तभी जाऊंगी, जब आप मुझे छोड़ने आओगे...
पति- मंजूर है पर वादा करो कि घर भी तुम तभी आओगी, जब मैं तुम्हें लेने आऊंगा.
पति- इस महीने में तुम्हें और पैसे नहीं दूंगा.
पत्नी- आप बस मुझे 1000 रुपये उधार दें दीजिए.
आप की तनख्वा मिलने पर मैं आपको पैसे वापस दे दूंगी...
पत्नी- आपको मेरी सुंदरता ज्यादा अच्छी लगती है या मेरे संस्कार…?
पति- मुझे तो तेरी ये मज़ाक करने की आदत बहुत अच्छी लगती है...
मुंह दिखाई पर पति ने पत्नी को गुलाब का फूल भेट दिया.
पत्नी- कुछ सोने की चीज दो!!
पति- ले तकिया ले और सो जा....
पत्नी- सुनो, मेरा भी फेसबुक पर अकाउंट बना दो.
पति- तुम्हें फेसबुक चलानी आती है?
पत्नी- आप चलाना मैं पीछे बैठ जाऊंगी.
ये भी देखें
स्टूडेंट ने ऐसा क्या किया कि मास्टरजी को पड़ा दिल का दौड़ा? पढ़ें Vira Jokes
टीचर ने पूछा सवाल, छात्रों ने दिए ऐसे जवाब, पट पकड़कर हंसेंगे आप
आखिर चिंटू ने मम्मी से क्यों पूछा कि आपके लिए मेरी क्या किमत है? पढ़े Viral Joke
मोहन ने क्यों खाया समय से पहले दवा, जानकर डॉक्टर के भी उड़े होश. पढ़े वायरल Jokes