09 Feb 2024

तुम कहां पैदा हुए थे? छात्र का जवाब सुन हो जाएंगे लोटपोट

टीचर: तुम कहां पैदा हुए? छात्र: सर, तिरुवनंतपुरम में. टीचर: स्पेलिंग बताओ. छात्र: सर, अब मुझे लगता है, मैं गोवा में पैदा हुआ था...

किसी आदमी ने अपने एक मित्र को दावत दी, सारा खाना वह खा गया. घर वाले भूखे रह गए. पांच साल का बबलू तो भूख के मारे रो पड़ा. मां ने कहा- बेटा मेहमान को जाने दो, फिर सारे मिलकर रोएंगे...

इंस्पेक्टर –क्या तुमने भागते हुए कातिल को पकड़ लिया? हवलदार –नहीं सर, पर उसकी उंगलियों के निशान ले आया हूं इंस्पेक्टर –चलो ठीक है, कहां हैं निशान ? हवलदार –सर, मेरे गाल पर...

ज्योतिषी हाथ देखकर- बेटा तुम बहुत पढ़ोगे. छात्र- पढ़ तो मैं 4 साल से रहा हूं, ये बताओ कि पास कब हो जाऊंगा...

एक बूढ़ी औरत ATM के पास सोनू से बोली- बेटा मेरा बैलेंस चेक करना सोनू ने उसे धक्का दे दिया, बूढ़ी औरत गिर गई सोनू : आपका बैलेंस खराब है...

पत्नी ने प्यार से पति का सिर दबाते हुए पूछा ? शादी से पहले कौन सिर दबाता था? पति- शादी से पहले सिर दर्द होता ही नहीं था...

वकील: तुम्हारे पति की मौत कैसे हुई? महिलाः जहर पीने से. वकील: फिर ये चोट के निशान कैसे? महिला: पीने से मना कर रहे थे...

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.