जब बंटी ने पूछा- तू इतना मोटा कैसे हो गया? पिंटू ने दिया ये मजेदार जवाब
बंटी: अरे तू इतना मोटा कैसे हो गया
पिंटू: हमारे घर में फ्रिज नहीं है ना
बंटी: तो?
पिंटू: कुछ बचा नहीं सकते, सब खाना पड़ता है…!!!
चिंटू: मम्मी प्लीज ये रस्सी अपनी जीभ से काट दो
मम्मी: बेवकूफ रस्सी जीभ से कैसे कट सकती है?
चिंटू: क्यों?
कल ही तो पापा कह रहे थे कि आपकी जुबान कैची की तरह चलती है...
शेर शेरनी को किस करने लगा तो शेरनी ने रोक दिया और इधर-उधर देखने लगी...
शेर: क्या हुआ ?
शेरनी: देख रही हूं कहीं आसपास डिस्कवरी वाले तो नहीं हैं.. !!!
चिंटू, बिट्टू से: यार, कोई ऐसा व्यापार बता न जिसमें ज्यादा से ज्यादा मुनाफा हो?
बिट्टू: ऐसा कर सर्दियों में सस्ती बर्फ लेकर गर्मियों में बेच दिया कर…!!!
टीचर ने एक गधे के सामने एक बाल्टी पानी और एक बोतल शराब रखी…गधा सारा पानी पी गया
टीचर ने बच्चों से पूछा तो तुमने क्या सीखा ?
बच्चे: जो शराब नहीं पीता वो गधा है…!!
लड़की: सो गया मेरा शोना ?
लड़का: हां
लड़की: तो फिर reply कैसे किया मेरे शोने ने ?
लड़का: मैं शोने का बाप बोल रहा हूं...बहूरानी सो जाओ अब...