जब पंडित जी ने औरत को बताया खुशहाली का उपाय, जवाब सुनते ही लगा झटका
डॉक्टर- तुम रोज सुबह क्लिनिक के बाहर खड़े होकर औरतों को क्यों घूरते हो...? गप्पू- जी आप ने ही तो लिखा है, औरतों को देखने का समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक!
जब चिंटू ने पिंटू के लिए खास तेल में बनाए पकौड़े चिंटू- आज मैंने एक स्पेशल डिश बनाई है, जिसे खाते ही गर्मी गायब हो जाएगी...! पिंटू- ऐसा क्या बना दिया तुमने यार...? चिंटू- नवरत्न तेल में पकौड़े...!
एक औरत ने पंडित जी से घर की खुशहाली का उपाय पूछा...
पंडित जी- बेटी पहली रोटी गाय को खिलाया करो और आखिरी रोटी कुत्ते को
औरत- पंडित जी मैं ऐसा ही करती हूं... पहली रोटी खुद खाती हूं और आखिरी रोटी अपने
पति को खिलाती हूं...!
पंडित जी हो गए बेहोश...
सोनू अपने दोस्त मोनू को ज्ञान दे रहा था, अगर परीक्षा में पेपर बहुत कठिन हो तो, आंखें बंद करो.... गहरी सांस लो और जोर से कहो- ये सब्जेक्ट बहुत मजेदार है इसलिए अगले साल इसे फिर पढ़ेंगे...
लड़का- तुम्हें मेरे अंदर सबसे अच्छी बात क्या लगती है? लड़की- लोग समय के साथ बदल जाते हैं, पर तुम नहीं बदले लड़का- वो कैसे? लड़की- जब मैं तुमसे मिली थी तब भी तुम बेरोजगार थे और आज भी बेरोजगार हो
डॉक्टर मरीज से- अगर तुम मेरी दवा से ठीक हो गए तो मुझे क्या इनाम दोगे? मरीज- साहब मैं तो बहुत गरीब आदमी हूं कब्र खोदता हूं...... आपकी फ्री में खोद दूंगा
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.