जब गोलू ने पूछा- मेरे अंदर सबसे अच्छी बात क्या है? मिनी का जवाब सुनकर हुआ परेशान
चिंटू-मिंटू से, अच्छा ये बताओ कि दिवाली पर चलने वाले पटाखों में रॉकेट से क्या सीख मिलती है.
मिंटू- यही कि ऊंचाइयों को छूने के लिए बोतल का सहारा लेना बेहद जरूरी है...
गोलू- तुम्हें मेरे अंदर सबसे अच्छी बात क्या लगती है?
मिनी- यही कि समय के साथ लोग बदल जाते हैं लेकिन तुम नहीं बदले.
गोलू- ओह! वह कैसे?
मिनी- जब मैं तुमसे मिली थी तब भी तुम बेरोजगार थे और आज भी...
टीचर- बेटा अगर सच्चे दिल से प्रार्थना की जाए तो वो सफल जरूर होती है.
छात्र- रहने दीजिए सर, अगर ऐसा होता तो आज आप मेरे सर नहीं, ससुर होते...
पिता- पढ़ ले नालायक, कभी तूने अपनी कोई बुक खोलकर भी देखी है.
बेटा- हां पापा देखी है, बल्कि रोज देखता हूं उसे...
पिता- कौन सी बुक पढ़ने लगा है तू?
बेटा- फेसबुक.
चिंटू ऑफिस में लेट पहुंचा.
बॉस- कहां थे अब तक?
चिंटू- जी वो गर्लफ्रेंड को कॉलेज छोड़ने गया था.
बॉस- शटअप, कल से ऑफिस टाइम से आना नहीं तो खैर नहीं.
चिंटू- ठीक है तो अपनी बेटी को खुद ही कॉलेज छोड़ देना.
बॉस बेहोश!
लुंगी पहनी देहाती लड़की को पेड़ पर बैठा देख एक आंटी बोली- वहां क्यों बैठी है?
लड़की-सेब खाने
महिला-पर यह तो आम का पेड़ है!
लड़की-ओ, आंटी, चौधराईन मत बनो सेब लेकर आई हूं..
कल रास्ते में स्कूल में साथ पढ़ने वाली एक लड़की दिखी...
मैंने पूछ लिया- तुम्हें याद है हम साथ में पढ़ते थे.
उसने जवाब दिया- पढ़ती तो मैं थी,तू तो मुर्गा बनता था.