दो लड़किया झगड़ रही थी, तभी एक शराबी अचानत रुक गया... पढ़िए मचेदार चुटकुले
एक शराबी घर जा रहा था कि अचानक रुक गया...
पीछे दो लड़किया आपस में झगड़ रही थी.
पहली लड़की- भगवान करे तेरी शादी किसी शराबी से हो जाए.
दूसरी लड़की- नहीं, तेरी हो जाए.
शराबी बोला- तो मैं रुकूं या जाऊं?
राजू- सबसे शुद्ध माल अपने कस्टमर को कौन बेचता है?
वीरू- बिजली विभाग.
रीजू- वो कैसे?
वीरू- हाथ लगाकर देखो, पता चल जाएगा...!
पति- इस महीने में तुम्हें और पैसे नहीं दूंगा.
पत्नी- आप बस मुझे 500 रुपए उधार दे दो.
आपकी तनख्वाह मिलने पर मैं आपको पैसे वापस
कर दूंगी.!!!
टीचर- लड़कियां अगर पराया धन होती हैं तो लड़के क्या होते हैं..? मिंटू- सर लड़के चोर होते हैं...! टीचर- कैसे...? मिंटू- क्योंकि, चोरों की नजर हमेशा पराये धन पर होती है...!
चिंटू- सुबह-सुबह पड़ोसन बोल रही थी
कि मेरे पेट में चूहे दौड़ रहे हैं...
मिंटू- तो फिर तुमने क्या किया ?
चिंटू- मैंने उसे चूहे मारने की दवा खिला दी...
दो घंटे से सो रही है, थैंक्यू भी नहीं बोला...!!!
वोटर-ये जो उंगली पर स्याही लगाई गई है, ये कितने दिन में निकलेगी?
अधिकारी-तीन महीने में.
वोटर-मेरे बालों पर भी लगादो प्लीज.
डाई तो 15 दिन में ही निकल जाती है!!!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.