बिट्टू ने अपनी गर्लफ्रेंड से पूछा- तुम्हें नींद ज्यादा पसंद है या मैं? सुबह 10 बजे आया ये जवाब
दादी- सुनो पिंटूरात नींद में तुम मुझे गालियां दे रहे थे,पिंटू - नहीं बिल्कुल नहीं, ये आपका वहम होगा.दादी - क्या वहम होगा?पिंटू- यही कि मैं नींद में था.फिर क्या पिंटू की खूब पिटाई हुई.
दादी- बेटा, पढ़ाई में मन लगाओ, वरना बड़ा होकर तुम्हें पछताना पड़ेगा पोता- दादी, आपने पछताया था? दादी- नहीं बेटा, मैंने तो कभी पढ़ाई नहीं की थी, इसलिए मुझे पछताने का मौका ही नहीं मिला
पोता- दादी रात भर ट्रेन में मुझे नींद ही नहीं आई ऊपर की सीट मिली थी, साथ ही साथ गर्मी भी बहुत थी दादी- अरे तो सीट बदल लेनी चाहिए थी पोता- कैसे बदलता? नीचे की सीट वाला आया ही नहीं था...
रिंकू (पिंकू से)- जरा आज मुझे अपनी साइकिल देना
पिंकू- नहीं
रिंकू- अगर मुझे साइकिल नहीं दोगे तो मेरा दिल खट्टा हो जाएगा
पिंकू ने झट से बोला- तो चीनी खा लेना....
किट्टू अपने दोस्त बिट्टू से- यार रात को मैंने अपनी गर्लफ्रेंड से पूछा- तुम्हें नींद ज्यादा पसंद है या मैं?बिट्टू- फिरकिट्टू - सुबह 10 बजे उसका रिप्लाई आया जिसमें लिखा था, तुम...
चिंकू (पिंकू से)- आज मैंने एक स्पेशल डिश बनाई है, जिसे खाते ही गर्मी गायब हो जाएगी पिंकू- ऐसा क्या बना दिया तुमने यार? चिंकू- नवरत्न तेल में पकौड़े...
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.