25 November 2023

चिंटू लाया चिंकी के लिए ऐसा गिफ्ट, जानकर नहीं रुकेगी हंसी

मिंकू गुस्से में घर से भाग गया
दौड़ता रहा घंटों दौड़ता रहा…
4 – 5 घंटे दौड़ने के बाद
जब थककर बैठा तो बोला- केवल फ़िल्मी हीरो ही दौड़ते हुए बड़े होते हैं.

एक बार गोलू ट्रेन में सफर कर रहा था ट्रेन में बहुत भीड़ होने की वजह से वो एक गंजे आदमी की गोद में बैठ गया आदमी (गुस्से में)- हां, हां! मेरे सिर पर आकर बैठा जा. गोलू- नहीं, अंकल मैं यहीं ठीक हूं, वहां से फिसल कर गिरने का डर है.

उसने मुझसे पूछा: कब तक मुझे प्यार करोगे ?
मैं मुस्कुराता रहा और कहा-तबतक करूंगा,
जबतक मेरी वाईफ को पता न चलें!

गर्लफ्रेंड: तुम्हें ‘पक्षी’ पसंद हैं? चिंटू: हां गर्लफ्रेंड: कौन से? चिंटू: सिर्फ चिकन, कभी तंदूरी तो कभी टिक्का.

पता नहीं लोग पहली नज़र में सच्चा प्यार कैसे ढूंढ लेते हैं,
यहां पिछले आधे घंटे से Cello टेप का
किनारा ढूंढ रहा हूं, मिल ही नहीं रहा

चिंटू : जानू देखो, मैं तूम्हारी जुल्फों के लिए क्या लाया हूं?
चिंकी : सो स्वीट! क्या लाए हो?
चिंटू : जुएं निकालने वाली कंघी.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.