By Aajtak.in
23 June 2024
गर्लफ्रेंड बनाने के लिए क्या लगता है? जवाब सुनकर नहीं रुकेगी हंसी
गर्लफ्रेंड बनाने के लिए क्या-क्या लगता है??
आधार कार्ड, राशन कार्ड, पेन कार्ड या ATM.
पुरानी फिलमों में जहर बहुत ही घटिया क्वालिटी का होता था,
एक बोतल पी लेने के बाद भी हीरोईन पूरा गाना गा लेती थी.
TV सीरियल में एक्ट्रेस की जिंदगी में भूचाल आ जाए,
पति मर जाए किडनैप हो जाए लेकिन
मेकअप 24 घंटे एकदम परफेक्ट होता है.
अच्छे लोगों का जन्म धरती पर बार बार नही होता
इसलिए मेरी कद्र किया करो, क्योंकि हर एक दोस्त कमीना होता है...
छोटी हाईट की छोरियों को भी बड़ा फायदा रहता है,
25 साल की होने के बाद भी रिश्तेदार पैसे दे जाते हैं...
ले बेटी कुरकुरे खा लेना.
इतनी भयानक गर्मी है साला 'जल' जाएंगे,
अब किसी का यार क्यों नही हंस रहा.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे
क्लिक करें.
और पढ़ें
ये भी देखें
टीचर ने पूछा- अगर कोई ग्रह पृथ्वी से टकरा जाए तो क्या होगा, मिला Funny जवाब !
आखिर क्या है पत्नी का दुखड़ा? जानकर लोट-पोट हो जाएंगे आप!
मिठाई दुकानदार की समझदारी पर लोट-पोट हो हंसेंगे आप, पढ़िए वायरल चुटकुले
Jokes in Hindi: पत्नी का रिपोर्ट कार्ड देखकर पति हुआ हैरान, वजह जानकर लगाएंगे ठहाके