29 Apr 2024

टीचर ने पूछा-क्लास ने लड़ाई क्यों नहीं करनी चाहिए? चिंटू ने दिया झन्नाटेदार जवाब

चिंटू और पिंटू दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे... टीचर- तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा? पिंटू- मैडम फिर आप कहोगे नकल मारी है, इसीलिए...

बहू अपनी सास के पास जाती है और कहती है. बहू- मां जी कल रात मेरा उनसे झगड़ा हो गया. सास- कोई बात नहीं, ये तो हर पति-पत्नी में होता रहता है. बहू- वो तो मुझे भी पता है, पर ये बताइये अब लाश का क्या करना है...

मां- देखो बेटा शरारती लड़कों से दूर रहा करो. लड़का- मां, मैं इसी वजह से तो स्कूल नहीं जाता. सुनते ही मां के उड़ गए होश...

डॉक्टर- कैसे हो? शराब पीना बंद किया या नहीं? मरीज- जी डॉक्टर साहब, बिल्कुल छोड़ दिया है, बस कोई ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं. डॉक्टर- बहुत बढ़िया, और यह तुम्हारे साथ कौन भाई साहब हैं? मरीज- जी इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हुआ है...

मीना- जब मैं इस घर में आई थी तब बहुत मच्छर थे...अब नहीं हैं ऐसा क्यों? टिंकू- हमारी शादी के बाद मच्छरों ने ये कहकर मेरा घर छोड़ दिया... कि अब खून पीने वाली आ गई है, हमारे लिए तो कुछ बचेगा ही नहीं.

टीचर- क्लास में लड़ाई क्यों नहीं करनी चाहिए? छात्र- क्योंकि पता नहीं एग्जाम में कब किसके पीछे बैठना पड़ जाए. ये सुनते ही टीचर की बोलती हो गई बंद...

पिंटू- तेरा भाई आजकल क्या कर रहा है? सिंटू- एक दुकान खोली थी, लेकिन अब जेल में है. पिंटू- ओह! पर ऐसा क्यों? सिंटू- भाई ने दुकान हथोड़े से खोली थी...