डॉक्टर ने बताया मोटापे का ऐसा इलाज, जानकर नहीं रुकेगी हंसी
पिंटू वाइफ को इंग्लिश सिखा रहा था.दोपहर में Wife बोली, “Dinner खा लो जी''पिंटू- ये Dinner नहीं Lunch है.वाइफ- ये रात का बचा हुआ खाना है, ज्यादा दिमाग मत लगाओ, चुपचाप खा लो...
गर्लफ्रेंड- क्या तुम मुझसे प्यार करते हो?
बॉयफ्रेंड- हां.
गर्लफ्रेंड लेकिन तुम्हें तो मेरी कोई परवाह ही नहीं है.
बॉयफ्रेंड- प्यार करने वाले किसी की परवाह नहीं करते...
शादी की पहली रात पिंटू ने अपनी सास को फोन लगाया.पिंटू- सासू मां, आपकी बेटी में तो हजारों कमियां हैं.पिंटू- हां बेटा, इसी वजह से तो, उसे कोई अच्छा लड़का नहीं मिला...
टीचर- संसार का सबसे पुराना जीव कौन सा है?
छात्र- जेबरा.
टीचर- कैसे?
छात्र- वो ब्लैक एंड व्हाइट है ना...
घर के बाहर पति काफी देर से इंतजार कर रहा था.
पति- अरे और कितनी देर लगाओगी?
पत्नी- चिल्ला क्यों रहे हो? आधे घंटे से कह रही हूं कि पांच मिनट में आ रही हूं, समझ में नहीं आता है क्या?
डॉक्टर- मोटापे का एक ही इलाज है.मरीज- क्या डॉक्टर?डॉक्टर- तुम रोज एक रोटी खाओ.मरीज- ये एक रोटी खाना खाने के बाद खानी है या खाने से पहले?ये सुनते ही डॉक्टर साहब बेहोश...
मास्टर- बेटा कोई प्यार वाली शायरी सुनाओ.छात्र- मोटा मरता मोटी पे, भूखा मरता रोटी पे,मास्टरजी की हैं दो बेटी और मैं मरता हूं छोटी पे.मास्टर जी बेहोश...