पेट्रोल सस्ता होने पर मां ने बेटे से कही ऐसी बात जानकर आएगी हंसी
मां-कल आधी रात को कमरे में आके बोलीं-बेटा तुझे पता है कि पेट्रोल सस्ता हो गया है?बेटा– हां मां …फिर?मां– चुपचाप फोन बंद करके सो जा…..नहीं तो तेरे इसी फ़ोन पे पेट्रोल डाल के आग लगा दूंगी...
एक कंजूस को बिजली का करंट लग गयाबीवी- आप ठीक तो हैं नाकंजूस- फालतू की बात छोड़ मीटर देखकर बता यूनिट कितना बढ़ा...
चिंटू- अपने देश में मृत्यु की औसत दर क्या है ?
मिंटू- सौ फीसदी .
चिंटू- सौ फीसदी... क्या मतलब?
मिंटू- मतलब यह कि जो भी जन्म लेता है, वह जरूर मरता है...
भिखारी- पहले आप 10-10 रू देते थे अब सिर्फ 1 का सिक्का?रमेश- बाबा पहले मैं कुंवारा था अब शादीशुदा हूं.भिखारी- शर्म नहीं आती मेरे पैसों से अपने बीवी-बच्चों को पाल रहा है...
चिंटू ने एक लड़की से कहा- मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं.
लड़की– पर मैं तुमसे बड़ी हूं.
पूरे एक साल …. बड़ी हूं.
चिंटू– कोई बात नहीं.
मैं एक साल बाद शादी कर लूंगा...
बेटा बाप से- पापा साढ़ू का रिश्ता क्या होता है
बाप- बेटा जब दो आदमी एक ही कंपनी से ठगे जाते हैं तो साढ़ू कहलाते हैं...