21 April 2024

जब मोनू ने सोनू से पूछा सिर फटने का कारण, तो मिला ये मजेदार जवाब

मोनू - ओए तेरा सिर कैसे फट गया? सोनू - चप्पल से पत्थर तोड़ रहा था. मोनू - लेकिन उसमें सिर कहां से आया? सोनू - बगल से गुजरते हुए एक आदमी ने कहा कभी खोपड़ी का इस्तेमाल भी कर लिया करो.

लड़की का फोन आता है लड़के को लड़का- हां,  कितने का रिचार्ज करवाऊं? लड़की- तुम्हे क्या लगता है मैं हर बार रिचार्ज करवाने के लिए ही फोन करती हूं क्या ? लड़का-तो ? लड़की- 2 ड्रेस दिलवा दे ना...

पत्नी (पति से)- तुम मुझे दो ऐसी बातें बोलो, जिनमें से एक को सुनकर मैं खुश हो जाऊं और दूसरी को सुनकर नाराज हो जाऊं। पति- तुम मेरी जिंदगी हो और दूसरी बात लानत है ऐसी जिंदगी पर...

टीचर- संजू यमुना नदी कहां बहती है? संजू- जमीन पर टीचर- नक्शे में बताओं कहां बहती है? संजू- नक्शे में कैसे बह सकती है, नक्शा गल नहीं जाएगा...

पति- मुझे अपनी बीवी से तलाक चाहिए वह बर्तन फेंक कर मारती है, जज- अभी भी मार रही है या पहले से पति- 5 साल पहले से जज- तो इतने साल बाद तलाक क्यों? पति- क्योंकि अब उसका निशाना पक्का हो गया है...

बीवी- बेबी, क्या तुम मेरे लिए चांद-तारे ला सकते हो? सोनू- नहीं जानू... कुछ और बताओ! मैं तुम्हारे लिए और कुछ भी कर सकता हूं बीवी- क्या तुम्हारा फोन चेक कर सकती हूं? सोनू- कहां है वो चांद पर जाने का रास्ता, जिसके बारे में तुम बोल रही थी...

रिंकू- जितना आपकी बेटी 1 महीने में उड़ाती है, 1 हफ़्ते में मेरी गाड़ी उतना तेल खाती है. लड़की का बाप- ऐसी कौन सी गाड़ी चलाता है बे मोनू- रोडरोलर