तोहफे की जिद्द करने लगी लड़की, लड़के ने कहा कुछ ऐसा लोगों ने ठोके सलाम
लड़की- कितना प्यार करते हो मुझसे? टीटू- शाहजहां जैसा, लड़की- लड़की जिद्द करने लगी, ताजमहल बनवाओ. टीटू- जमीन खरीद ली है, बस तुम्हारे मरने का इंतज़ार कर रहा. आस-पास खड़े लड़कों ने ठोका सलाम!
टीटू- आपने नर्स बहुत अच्छी रखी है, उसके हाथ लगाते ही मैं ठीक हो गया. डॉक्टर- मैं जानता हूं.. थप्पड़ की आवाज बाहर तक आई थी.
आंटी- बेटा, शादी हो गई तुम्हारी? लड़की- जी आंटी! आंटी- लड़का क्या करता है? लड़की- अफसोस करता है आंटी.
डॉक्टर- कैसे हो?
शराब पीना बंद किया या नहीं?
मरीज-जी, बिल्कुल छोड़ दिया है. बस कोई ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं.
डॉक्टर-ठीक है...और यह तुम्हारे साथ कौन हैं?
मरीज- जी इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हुआ है.
भिखारी- साहब 10 रुपये दे दो कुछ खा लूंगा. साहब– शर्म नहीं आती तुम्हें, सड़क पर खड़े होकर भीख मांगते हो. भिखारी- तो क्या दफ्तर खोल लूं ?
पहला कैदी- तुम्हें पुलिस ने क्यों पकड़ा?
दूसरा कैदी- बैंक लूटने के बाद वहीं बैठकर पैसे गिनने लगा तो पुलिस ने पकड़ लिया.
पहला कैदी- वहीं पर पैसे गिनने की क्या जरूरत थी?
दूसरा कैदी- वहां पर लिखा था कि काउंटर छोड़ने से पहले पैसे गिन लें, बाद में बैंक जिम्मेदार नहीं होगा.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.