गर्लफ्रेड बनाने के लिए क्या-क्या लगता है? पढ़ें ठहाकेदार चुटकुले...
गर्लफ्रेड बनाने के लिए क्या-क्या लगता है??
आधार कार्ड, राशन कार्ड, पेन कार्ड या सिर्फ ATM.
पापा- बेटा, आज तक तुमने ऐसा कोई काम नहीं किया, जिससे मेरा सिर ऊंचा हुआ हो. बेटा- याद करो, एक बार मैंने आपके सिर के नीचे 2 तकिये लगाए थे.
पापा- घंटू, यह फेसबुक तुझे रोटी नहीं देने वाली है, कुछ काम भी कर ले. घंटू- अरे पापा, मैं तो यहां रोटी बनाने वाली ढूंढ रहा हूं.
मास्टर जी-डोलू, अंग्रेजी में उस फूल का नाम बताओ जो सबसे ज्यादा बात करती हो? डोलू ने झट से जवाब दिया दिया-Tulips मास्टर जी- वो कैसे? डोलू-क्योंकि, उसके टू लिप्स हैं.
मास्टर जी-मैंने कल जो पाठ पढ़ाया था, उसे सुनाओ.मिंटू- सर जी, मुझे नहीं आता.मास्टर जी- नहीं आता? चलो, तो ऐसा करो जो आता है वही सुनाओ.मिंटू-मुझे जोक्स आते हैं, सुना दूं क्या?
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.