By Aajtak.in
21 june 2023
Jokes In Hindi
पत्नी को गोवा न ले जाने की पति ने बताई ऐसी वजह, सुनकर हंस पड़ेंगे आप
पत्नी – अजी तुम गोवा जा रहे हो तो मुझे अपने साथ क्यों नहीं ले जाते?
पति – अरे पगली, कोई होटल जाता है तो टिफिन साथ ले जाता है क्या ?
घर वाले मुझे सुबह-सुबह ऐसे उठाते है,
जैसे तीसरा विश्वयुद्ध शुरू हो गया है, और मैं ही आखिरी सैनिक बचा हूँ.
आज भी गांवों में शादी घर वालों की मर्जी से होती है,
घूंघट उठाने के बाद ही पता चलता है कि बीबी ” ऐश्वर्या ” है या जयसूर्या.
एक सुन्दर सी लड़की मेरी तरफ बढ़कर आई और बोली –
मेरी हर एक सांस पर हर कोई मरता है,
मैंने कहा – "कोई अच्छा सा टूथपेस्ट ले ले पगली."
पिंटू किसी लड़की के घर रिश्ता लेकर गया. लड़की के मां-बाप बोले- हमारी बेटी तो अभी पढ़ाई कर रही है.
पिंटू बोला – कोई बात नहीं जी, हम एक घंटे बाद आ जाएंगे.
एक आदमी खड़े-खड़े चाबी से अपना कान खुजा रहा था.
चिंटू उसे गौर से देखते हुए बोला- भाई साहब, आप स्टार्ट नही हो रहे, तो धक्का लगाऊं?
छोरी तो ऐसी पटाऊंगा जो बुलेट चलाती हो,
ACTIVA चलाने वाली पे तो दुनिया मरती है.
ऐसा स्टेटस रखने वाले लड़कों से साइकिल वाली भी नहीं पटती.
ये भी देखें
पापा की बताई हुई पटाखे की दुकान देख क्यों भड़क उठीं मम्मी, जानकर हो जाएंगे लोटपोट
बाबा ने बताई दाहिने हाथ में खुजलाहट की वजह, चुटकुला पढ़ लोटपोट हो जाएंगे आप
टीचर ने पूछा- अगर कोई ग्रह पृथ्वी से टकरा जाए तो क्या होगा, मिला Funny जवाब !
आखिर क्या है पत्नी का दुखड़ा? जानकर लोट-पोट हो जाएंगे आप!