01 August 2025

जब गर्लफ्रेंड के कहने पर बॉयफ्रेंड ने छोड़ी सिगरेट-शराब

गर्लफ्रेंड- तुम सिगरेट-शराब पीना छोड़ दो
बॉयफ्रेंड- छोड़ दिया
गर्लफ्रेंड- आज से रोज सुबह-शाम मंदिर जाना शुरू कर दो
बॉयफ्रेंड- ठीक है यह बात भी मान ली
गर्लफ्रेंड- हाय जानू सो स्वीट मुझसे शादी करोगे
बॉयफ्रेंड- बिल्कुल भी नहीं
गर्लफ्रेंड- क्यों?
बॉयफ्रेंड- इतना सुधरने के बाद भी तुझसे ही शादी करूंगा क्या?
गर्लफ्रेंड बेहोश!

टीचर: बताओ बच्चों, अगर धरती से 100 किलो सोना निकालो तो क्या बचेगा?
स्टूडेंट: सर… गड्ढा बचेगा!

मम्मी: बेटा, सुबह-सुबह मोबाइल मत चलाया करो, आंखें ख़राब हो जाएंगी!
बेटा: तो फिर आप सुबह-सुबह दूसरों के स्टेटस क्यों देखती हो?
मम्मी: ताकि पता चले किसकी आंखें पहले ख़राब होंगी!

मिंटू- यार से फिल्मों में इस्तेमाल होने वाले तकिए कहां मिलते हैं?
जिससे लड़ते लड़ते हीरो, हीरोइन उसके परखच्चे उड़ा देते है?
कल मैंने अपनी बहन के तकिया मार के देखा.
तो वह दो मिनट के लिए कोमा में चली गई थी..!

पति- आज 10 बजे कुत्तों की रेस है मुझे वहां जाना है
पत्नी- आप भी ना....हद करते हो,
ठीक से चला जाता नहीं और रेस लगाने की पड़ी है.
डॉक्टर बेहोश!!

पति व्हिस्की का एक गिलास बनाता है और पत्नी से कहता है- लो पिओ इसे,
पत्नी व्हिस्की चखती है, फिर कहती है.. छी....छी...कितनी कड़वी है,
पति- और तू सोचती है कि मैं रोज अय्याशी करता हूं.
ज़हर के घूंट पीता हूं... ज़हर के!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.