14 November 2023

बॉयफ्रेंड को मम्मी से मिलवाने पहुंची लड़की, आगे जो हुआ जानकर छूट जाएगी हंसी

लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड को अपनी मम्मी से मिलवाने ले गई दूसरे दिन गर्लफ्रेंड- मेरी मम्मी को तुम बहुत पसंद आए ब्वॉयफ्रेंड- चल पगली कुछ भी हो, मैं शादी तो तुमसे ही करूंगा मम्मी से बोलना मुझे भूल जाएं.

प्रेमी- बेवफा तूने दिल जला दिया, मेरा दिल जलाकर राख कर दिया. प्रेमिका- तेरी कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी. भेज दे राख, बर्तन मांजने के काम आएगी.

टिल्लू- पापा मुझे एक लड़की पसंद है, मैं उससे शादी करना चाहता हूं.. पापा- क्या वो भी तुझे पसन्द करती है? टिल्लू- हां जी हां.. पापा- जिस लड़की की पसन्द ऐसी हो मैं उसे अपनी बहू नहीं बना सकता.

पापा- नंबर देखकर थप्पड़ मारने का मन कर रहा है. शौंटी- हां पापा जल्दी चलो... मैंने उस मास्टर का घर भी देख रखा है… फिर बेटे की हुई जूते-चप्पल से पिटाई.

पत्नी- देखो मौसम कितना हसीन है, तुम्हारा क्या प्लान है? पति- मेरा तो वही है 178 में 1 GB/day का 28 दिन के लिए. पत्नी- घुस जा मोबाइल में!

टीचर- तुम पंछी के बारे में सब जानते हो? स्टूडेंट- हां टीचर- अच्छा ये बताओ कौन सा पंछी उड़ नहीं सकता? स्टूडेंट- मरा हुआ पंछी दे थप्पड़....दे थप्पड़!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.