जब गोलू का जवाब सुनकर उड़े टीचर के होश, पढ़िए वायरल चुटकुले
छगन : मैं यहां नहीं रहूंगा! इतना छोटा सा कमराना तो कोई खिड़की है और ना बाथरूम! मुझे मेरे पैसे वापस चाहिएवेटर : लेकिन सर ये तो...छगन : नहीं-नहीं, मुझे पैसे वापस दे दो!वेटर : अबे गंवार ऊपर रूम में तो चल, यह तो लिफ्ट है!
छात्र- सर राष्ट्रगान और राष्ट्र पशुदोनों एक साथ आये तोखड़ा रहना है या भागना है?सर ने इस्तीफा दे दिया!
टीचर गोलू से- पांच में से पांच घटाने पर कितने बचेंगे?गोलू पता नहीं मैडमटीचर- अगर तेरे पास 5 भटूरे हैं और मैं 5 भटूरेतुझसे ले लूं तो तेरे पास क्या बचेगा ?गोलू- …छोले
टीचर- मैं जो पूछूं उसका जवाब फटाफट देना, ठीक है?
छात्र- जी सर
टीचर- भारत की राजधानी बताओ
छात्र- फटाफट
टीचर अभी तक चिंटू को पीट रहा है...
मोनू- इतनी देर से क्या सोच रहे हो ?
शौंटी- जानते हो कल रात की आंधी में एक टी शर्ट मेरे घर आकर गिर गई.
मोनू- तो इसमें क्या हुआ ?
शौंटी- सोच रहा हूं कि मैंचिंग पैंट ले लूं या फिर एक और आंधी का इंतजार करूं.
गर्लफ्रेंड- सुनो मेरी स्किन बहुत ऑयली-ऑयली हो गई है.
बॉयफ्रेंड- ये लो विम बार, ये स्किन की चिकनाई हटा देगा फिर बॉयफ्रेंड की हुई जोरदार कुटाई और ब्रेकअप हो गया.
शादी के बाद पहली बार बहू रेसिपी बुक देखकर खाना बना रही थी...
सास (फ्रिज खोलते हुए)- अरे बहू ये मंदिर का घंटा फ्रिज में क्यों रखा है?
बहू- मम्मी जी, बुक में लिखा है चीजों को मिलाकर एक घंटा फ्रिज में रख दें.