20 Mar 2024

जब मास्टर ने पूछा- होमवर्क ना करने का कारण, गप्पू ने दिया ये मजेदार जवाब

बस में एक लड़के की नजर पीछे की सीट पर बैठी लड़की पर पड़ी लड़का- पहचाना मुझे? लड़की- नहीं तो लड़का- अरे, हम दोनों एक ही क्लास में पढ़ते थे लड़की- पढ़ती तो मैं थी...तू तो रोज मुर्गा ही बनता था हो गई न चौड़े में बेइज्जती.

पत्नी चिल्ला कर बोली- आज शाम को जल्दी घर आ जाना पति- क्यों कुछ खास है क्या? पत्नी- मायके से रिश्तेदार आ रहे हैं पति- मेरा दिमाग मत खाओ, मैं व्यस्त हूं, कौन-कौन आ रहा है? पत्नी- मेरी दोनों छोटी बहनें आ रही हैं पति खुश होकर बोला- तुम्हारे रिश्तेदार मतलब मेरे रिश्तेदार पक्का समय से आ जाऊंगा.

लड़का गर्लफ्रेंड के घर के बाहर खड़ा था तभी आंटी बाहर आईं आंटी- क्यों खड़े हो ? लड़का- ऐसे ही आंटी- बेटा यही उम्र है, थोड़ा पढ़ो-लिखो करियर सेट कर लो लड़का- आपकी लड़की तो मेरे से सेट हो नहीं रही, करियर क्या खाक सेट करूंगा.

कसाई बकरे को लेकर काटने जा रहा था, बकरा मैं-मैं चिल्ला रहा था तभी एक बच्चे ने पूछा- आपका बकरा क्यों चिल्ला रहा है ? कसाई- मैं इसे काटने ले जा रहा हूं, इसलिए बच्चा- मैने सोचा स्कूल ले जा रहे होंगे !

पति और पत्नी में जबरदस्त लड़ाई छिड़ी थी... इतनी भंयकर कि पति ने मरने की धमकी दे डाली और स्टूल पर चढ़कर फंदा पंखे में डालने की कोशिश करने लगा... पत्नी (एकदम रिलैक्स होकर) - हो गया क्या जो करना चाह रहो हो, जरा जल्दी करो, देर मत लगाओ, मुझे स्टूल की जरूरत है...!!!

मास्टर जी - तुमने होमवर्क क्यों नहीं किया...? गप्पू - मैं हॉस्टल में रहता हूं ना...! मास्टर जी - तो...? गप्पू - हॉस्टल में होमवर्क कैसे कर सकता हूं, हॉस्टल वर्क देना चाहिए था ना...! फिर हुई गप्पू की जोरदार धुनाई...!

डाकू- हम घर लूटने आए हैं, मगर बंदूक घर पर भूल आए हैं बंटू- कोई बात नहीं, आप लोग शरीफ आदमी लगते हो, आज घर लूट लो कल आकर बंदूक जरूर दिखा जाना...