14 May 2024

चिंटू की बात सुनकर उड़े पुलिस वाले के होश, पढ़िए वायरल जोक्स

पुलिस- हम पुलिस वाले हैं दरवाजा खोलो चिंटू- क्यों? पुलिस- हमें कुछ बात करनी है चिंटू- तुम लोग कितने हो? पुलिस- हम तीन हैं चिंटू- तो आपस में बात कर लो, मेरे पास टाइम नहीं है

साली जीजा से- साली आधी घरवाली इस मुहावरे का अर्थ बताओ? जीजा- ये वो स्कीम है जो दूल्हे को बताई जाती है लेकिन दी नहीं जाती

भिखारी- भाई एक रुपया दे दो, तीन दिन से भूखा हूं... राहगीर- तीन दिन से भूखा है तो एक रुपये का क्या करेगा? भिखारी- वजन देखना है कि कितना घटा है

डॉक्टर- मोटापे का एक ही इलाज है। गप्पू- क्या डॉक्टर? डॉक्टर- तुम रोज एक रोटी खाओ। गप्पू- ये एक रोटी खाने के बाद खानी है या खाने से पहले? डॉक्टर साहब बेहोश…

गप्पू की छत टपक रखी थी ठीक डाइनिंग टेबल के ऊपर प्लम्बर ने पूछा- आपको कब पता चला कि छत टपक रही है? शराबी- जब कल रात को मेरा पैग 3 घंटे तक खत्म नहीं हुआ

एक आदमी संडे को डॉक्टर के पास गया आदमी- डॉक्टर साहेब मेरी पत्नी मुझे कुछ समझती ही नहीं हर समय चिड़-चिड़ करती रहती है मेरा जरा भी नहीं सुनती.... क्या आप उसे शांत कर सकते हैं डॉक्टर- अबे यह सब इतना आसान होता तो क्या मैं संडे को क्लिनिक खोलकर बैठता

छोटू- मम्मी आपने मुझसे झूठ बोला मम्मी- कब बोला छोटू- आपने कहा था कि मेरी छोटी बहन परी है मम्मी- हां वो तो है छोटू- तो फिर जब मैंने उसे छत से नीचे फेंका तो वो उड़ी क्यों नहीं मम्मी- अरे... कहां फेंक आया छोरी को