02 Feb 2024

चिंटू ने पूछा ऐसा सवाल कि पंडित जी हो गए बेहोश, पढ़िए मजेदार जोक्स

मॉल में बिस्कुट चोरी करते हुए एक खूबसूरत महिला पकड़ी गई और फिर… जज- तुमने बिस्कुट का एक पैकेट चुराया, जिसमें 30 बिस्कुट थे. इसके लिए तुम्हें 30 दिनों की सजा सुनाई जाती है. महिला का पति बोला- जज साहब, सूजी का पैकेट भी चुराया है. जज बेहोश…

पत्नी- मुझे एक कुत्ता खरीदना है.. पति- तुम्हें कुत्ता ही क्यों खरीदना है? पत्नी- ताकि तुम्हारे ऑफिस जाने के बाद कोई तो मेरे आगे पीछे दुम हिलाने वाला हो…

एक दिन चिंटू पंडित जी के पास गया… पंडित – तुम्हारी कुंडली में धन ही धन लिखा है. चिंटू – वो तो सब ठीक है पंडित जी लेकिन ये तो बताइए इस धन को बैंक में कैसे ट्रांसफर करुं? पंडित बेहोश!

साली- जीजा जी क्या आप मेरे लिए शेर को मार के ला सकते हो? जीजा – नो साली जी, कुछ और बताओ… मैं तुम्हारे लिए और कुछ भी कर सकता हूं.. साली – क्या मैं आपका फेसबुक चेक कर सकती हूं? जीजा- कहां है वो शेर जिसके बारे में तुम बात कर रही थीं?

मरीज- डॉक्टर साहब, क्या आपको यकीन है कि मुझे मलेरिया ही है? डॉक्टर- क्यों? दरअसल, मैंने एक मरीज के बारे में पढ़ा था कि डॉक्टर उसका मलेरिया का इलाज करते रहे… अंत में जब वह मरा तो पता चला कि उसे टायफॉइड था.. डॉक्टर- चिन्ता मत करो, हमारे अस्पताल में ऐसा कभी नहीं होता. हम अगर किसी का मलेरिया का इलाज करते हैं तो वह मलेरिया से ही मरता है !!!

डॉक्टर- कैसे हो? शराब पीना बंद किया या नहीं? मरीज- जी डॉक्टर साहब, बिल्कुल छोड़ दिया है. बस कोई ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं. डॉक्टर- बहुत बढ़िया...और यह तुम्हारे साथ कौन भाई साहब हैं? मरीज- जी इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हुआ है.

महिला- हेलो सर ! मैं आपसे मिलकर कुछ बात करना चाहती हूं। आदमी- क्यों? महिला – आप मेरे एक बच्चे के पिता हैं.. आदमी हैरान होकर बोला- क्या…! तुम प्रिया हो? महिला- नहीं आदमी- फिर श्वेता? महिला- नहीं. आदमी- तो सिमरन हो? महिला- नहीं सर, नहीं! मैं आपके बेटे की क्लास टीचर हूं.