27 May 2024

डॉक्टर की बात सुनकर उड़े मरीज के होश, पढ़िए वायरल चुटकुले

पति अपनी पत्नी से- मेरी शर्ट को उल्टी करके प्रेस करना.  पत्नी- ठीक है, कुछ देर बाद.  पति- मेरी शर्ट को प्रेस कर दिया क्या.  पत्नी- नहीं अभी नहीं,  पति- क्यों.  पत्नी- अभी मुझे उल्टी ही नहीं आ रही तो उल्टी करके कैसे प्रेस करूं.  पति बेहोश.

मरीज (डॉक्टर से)- डॉक्टर साहब आपने जो पर्ची के पीछे दवाई लिखी थी, वो पूरे शहर में कही नहीं मिल रही… डॉक्टर- अरे भाई, वो तो मैं अपना पेन चला कर चेक कर रहा था…

नौकर : सर आप हमेशा अपने कंपनी में शादीशुदा लोगों को ही काम पर क्यों रखते हो ? मालिक : क्योंकि, वो लोग बेइज्जती सहने के आदि हो जाते है, और उन लोगों को घर जाने की भी जल्दी नहीं होती.

डॅाक्टर-आपका लड़का पागल कैसे हो गया. पिता- वो पहले जनरल बोगी में सफर करता था, डॅाक्टर- तो इससे क्या. पिता- लोग बोलते थे थोड़ा खिसको, थोड़ा खिसको, तभी से खिसक गया.

सास: भगवान ने तुम्हें दो-दो आंखें सिर्फ मोबाईल देखने के लिए नहीं दी हैं कुछ नहीं तो सही, चावल से 2-4 कंकड़ ही बीन दिया करो बहु: भगवान ने आपको भी 16-16 दांत सिर्फ मेरी बुराई करने के लिए नहीं दिए हैं 2-4 पत्थर भी चबा लिया करो.

सास: बहू कहां हो तुम? बहू: होटल में हूं, बहुत तेज बहुत भूख लग रही थी, इसलिये यहां खाना खा रही हूं, आप कहां हो सासू मां? सास: लंगर में तुम्हारे पीछे लाइन में खड़ी हूं, खीर मेरे लिए भी ले लेना.

पति(पत्नी से): कहां गई थी पत्नी: रक्तदान करने पति: पीते-पीते ओवरफ्लो हो गया है जो अब बांटने भी लगी हो.