गप्पू ने पूछा-मेरे अंदर सबसे अच्छी बात क्या है...मिला ये मजेदार जवाब
साली- जीजा अगर मैं आपके गालों को चूम लूं, तो क्या करोगेजीजा- बाबाजी के पास जाऊंगासाली- वो क्यों?जीजा- यह बताने की कृपा आनी शुरू हो गई है
गप्पू- तुम्हें मेरे अंदर सबसे अच्छी बात क्या लगती है?
सरला- लोग समय के साथ बदल जाते हैं लेकिन तुम नहीं बदले
गप्पू- वह कैसे?
सरला- जब मैं तुमसे मिली थी तब भी बेरोजगार थे और आज भी बेरोजगार हो...
मोबाइल ऑपरेटर- हेलो...कौन?
गप्पू- मैं गप्पू
गप्पू- अच्छा, दिवाली का क्या प्लान है?
मोबाइल ऑपरेटर-199 में 1 GB का 28 दिन के लिए, और आपका क्या प्लान है
गप्पू- ड्राई डे है इसके लिए देसी पीकर सोना है...
सोनू बस में खड़ा था ब्रेक लगा तो एक लड़की पर जा गिरापिंकी- बद्तमीज...क्या कर रहे होसोनू- आईटीआई और आप?लड़की ने की चप्पलों से पिटाई
एक भिखारी- अरे देखो, किसी ने मेरीसाइकिल चुराली और अपनी बाइकयहां छोड़ गया..! ..दूसरा भिखारी- तू तोसच में लुट गया, ये तो पेट्रोल से चलती है..
गप्पू पार्टी से रात को देर से घर गया
अगले दिन दोस्तों ने उससे पूछा- बीवी ने
कुछ कहा तो नहीं?
गप्पू -न न, कुछ खास नहीं…
ये दो दांत तो मुझे वैसे भी निकलवाने थे…
सोनू- तेरा भाई आजकल क्या कर रहा है?
बंटी- एक दुकान खोली थी,
पर अब जेल में है!
सोनू: वो क्यों?
बंटी- दुकान हथोड़े से खोली थी!