जब मेहमान ने बच्चे से पूछा आगे का प्लान, मिला ये मजेदार जवाब
मेहमान- और बताओ बेटा आगे का क्या प्लान है...
बच्चा- बस आपके जाते ही बिस्कुट खाउंगा...
वैसे भी नमकीन और मेवा तो आपने छोड़ी नहीं है...
पड़ोसन- बहन, नया हार तो बहुत अच्छा है, कितने का पड़ा
दूसरी महिला- ज्यादा नहीं, दो दिन की लड़ाई, एक दिन की भूख हड़ताल,
2 दिन का मौन व्रत और बस थोड़ा रोना धोना
पति- क्या तुम जानती हो दुनिया में सबसे ज्यादा शरीफ कौन है?पत्नी- दुनिया में सिर्फ वही लोग शरीफ हैं...जिनके मोबाइल में पासवर्ड नहीं है...
पति (किताब पढ़ते हुए) - एक लेखक ने लिखा है कि
पतियों को भी बोलने की आजादी होनी चाहिए.
पत्नी (हंसते हुए) - देखो वो भी बेचारा लिख ही पाया,
बोल नहीं पाया...
चिंटू ने कंडक्टर से पूछा- आप कितने घंटे बस में रहते हो?
कंडक्टर- जी 24 घंटे.
चिंटू- वो कैसे?
कंडक्टर- देखिये, 8 घंटे तो सिटी बस में रहता हूं और बाकी के 16 घंटे बीवी के बस में रहता हूं.
पत्नी- सुनो जी, जब हमारी नई-नई शादी हुई थी.तब मैं खाना बनाकर लाती थी तो तुम खुद कम खाते थे, मुझे ज्यादा खिलाते थेपति- तो?पत्नी- तो अब ऐसा क्यों नहीं करते हो?पति- क्योंकि अब तुम अच्छा खाना बनाना सीख गई हो.
चिंटू- इंस्पेक्टर साहब, मेरी मदद कीजिए. कोई मुझे धमकी भरे कॉल कर रहा है.
पुलिसवाला- कौन है वह?
चिंटू- मेरी गर्लफ्रेंड का पति फिर क्या था चिंटू को पुलिसवाले ने वहीं से जेल भेज दिया.