18 May 2024

गोलू का जवाब सुनकर उड़े टीचर के होश, पढ़िए मजेदार जोक्स

अब वो दिन दूर नहीं जब पति-पत्नी के बीच डिजिटल लड़ाई कुछ इस तरह होगी बीवी- ना जाने कौन-सी घड़ी में मैंने तुम्हारी Friend request accept की थी पति- पत्थर पड़ गये थे मेरी अक्ल पे जो तुम्हारी DP को Nice Pic कहा था बीवी- मेरी अक्ल पे भी परदा पड़ा था जो तुम्हारी Pic पे Handsome Look का comment किया था पति- अच्छा होता तुम्हें उसी वक्त unfriend कर देता... बीवी- मैंने भी उसी वक्त तुम्हें Block किया होता तो आज ये दिन ना देखना पड़ता .

टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए? गोलू- बर्ड फ्लू हो गया था मैम टीचर- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं गोलू- इंसान समझा ही कहां आपने...रोज तो मुर्गा बना देती हो..!!

लड़की- तू जहां-जहां चलेगा मेरा साया साथ होगा, लड़का- मुझे तो पहले ही लगता था कि तू भूतनी है

अंग्रेज- What is this? हलवाई- This is दही. अंग्रेज- What is Dahi? हलवाई- Milk sleep at night and morning become tight.

लड़का : मैं उस लड़की से शादी करुंगा, जो मेहनती हो, सादगी से रहती हो, घर को संवारकर रखती हो, आज्ञाकारी हो प्रेमिका: मेरे घर आ जाना, ये सारे गुण मेरी नौकरानी में है.

महिला- डॉक्टर साहब, मेरे पति नींद में बातें करने लगे हैं! क्या करूं? डॉक्टर- उन्हें दिन में बोलने का मौका दीजिए.

टीचर- लड़कियां अगर पराया धन होती है तो लड़के क्या होते हैं? गप्पू- सर चोर होते हैं टीचर – वो कैसे? गप्पू- क्योंकि चोरों की नजर हमेशा पराए धन पर होती है.