18 May 2024

टीचर के सवाल का गप्पू ने दिया ऐसा जवाब, सुनकर नहीं रुकेगी हंसी

टीचर- उसने कपड़े धोए और उसे कपड़े धोने पड़े...इन दोनों वाक्यों में अंतर बताओ? गप्पू - सर, पहले वाक्य से व्यक्ति के अविवाहित होने का पता चलता है जबकि दूसरे वाक्य से उसके विवाहित होने का पता चलता है...

लड़का - आई लव यू डियर. लड़की - तुझे मेरी चप्पल का साइज तो पता है ना? लड़का - अरे यार...तुमने तो पहले से ही गिफ्ट मांगने शुरू कर दिए,भाड़ में जाओ मैं नहीं दे रहा कोई सैंडल-वैंडल...

टीचर- बंटी, बताओ अगर तुम्हारा फ्रेंड और तुम्हारी गर्लफ्रेंड दोनों डूब रहे हों,तो तुम पहले किसको बचाओगे? बंटी- डूब जाने दूंगा दोनों को....आखिर दोनों एक साथ कर क्या रहे थे.

लड़की- भैया मुझे चप्पल लेनी है दुकानदार- ये देखो बहन जी नया डिजाइन लड़की- और दिखाओ ये नहीं और दिखाओ दुकानदार- बहन जी अब तो सारी चप्पल दिखा दीं अब तो कोई नहीं बची लड़की- अरे भैया वो एक और डिब्बा रखा है ना दुकानदार- रहम करो बहन जी वो मेरा लंच का डिब्बा है

संजू- पापा मुझे डी जे खरीदकर दो पापा- नहीं दूंगा तू लोगों को तंग करेगा संजू- नहीं पापा, मैं किसी को तंग नही करूंगा जब सब सो जाएंगे तब मैं बजाऊंगा

डॉक्टर- क्या बात है...? गप्पू- जी कुत्ते ने काट लिया है...! डॉक्टर- तुमने बाहर बोर्ड पर लिखा नहीं पढ़ा, मरीज देखने का समय केवल सुबह आठ से 11 बजे तक है और तुम एक बजे आये हो...! गप्पू- जी मैंने तो पढ़ लिया था, पर कुत्ते ने नहीं पढ़ा था...!

पति (फोन पर पत्नी से) - तुम बहुत प्यारी हो...! पत्नी - थैंक्स...! पति- तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो...! पत्नी- थैंक्यू सो मच... और बताओ क्या कर रहे हो पति- खाली बैठा था, सोचा मजाक ही कर लूं...! पत्नी आओ बेलन लेकर इंतजार कर रही हूं