25 May 2024

अध्यापक के सवाल का संजू ने दिया ऐसा जवाब, सुनकर जोर से हंसेंगे आप

अध्यापक – ताजमहल किसने बनाया ? संजू – जी, कारीगर ने! अध्यापक – मेरा मतलब, बनवाया किसने था ? संजू – जी, ठेकेदार ने …. !!!

टीचर- ‘हिम्मत ए मर्दा तो मदद ए खुदा’ का मतलब बताओ,? बच्चा- जो अपनी बीवी के सामने मर्द बनने की कोशिश करता है, उसकी मदद फिर खुदा ही कर सकता है…”

टीचर गोलू से- पांच में से पांच घटाने पर कितने बचेंगे ?? गोलू – पता नहीं मैडम. टीचर- अगर तेरे पास 5 भटूरे है, और में 5 भटुरे तुझसे मै ले लूं तो तेरे पास क्या बचेगा ?? गोलू- …..छोले

सोनू LKG में पढ़ता था. एक बार लगातार 4 दिनों से स्कूल में देर से आने पर मैडम ने कहा – “तुम इतना लेट स्कूल क्यों आते हो ?” सोनू –“मैडम, आप मेरी इतनी चिंता मत किया करें, बच्चे गलत समझते हैं !”

टीचर- इरादे बुलन्द होने चाहिये, पत्थर से भी पानी निकाला जा सकता है गप्पू- मै तो लोहे से भी पानी निकाल सकता हूं टीचर- कैसे गप्पू- हैंड पम्प से

बच्चा घर से मार खाकर स्कूल जा रहा था रास्ते मे किसी ने पूछा- बेटा पढ़ते हो?? बच्चा- नहीं !! स्कूल ड्रेस पहन के तेरे बाप की बारात में जा रहा हूं.

टीचर क्लास में- दिल्ली में कुतुब मीनार है.. गप्पू क्लास में सो रहा था.. टीचर ने उसे जगाया और पूछा - बता मैंने अभी क्या बोला.. गप्पू- दिल्ली में कुत्ता बीमार है.