एक लड़का स्कूल से जल्दी घर आ गया.
दादा- क्या हुआ बेटा, तुम बहुत जल्दी घर आ गए.
लड़का- हां दादा, मैंने एक मच्छर को मारा तो टीचर ने भगा दिया.
दादा- क्या? तुम सच बोल रहे हो, एक मच्छर मारने के लिए स्कूल से भगा दिया.
लड़का- मच्छर टीचर के गाल पर बैठा हुआ था...