मरीज की बात सुनकर डॉक्टर के उड़ गए होश, पढ़िए वायरल चुटकुले
डॉक्टर- आपके पति को बहुत ज्यादा आराम की जरूरत है, ये लो नींद की गोलियां.
पत्नी- उन्हें ये कब देनी है डॉक्टर
डॉक्टर- ये उनके लिए नहीं, आपके लिए है.
डॉक्टर (मरीज से)- अब तुम बिल्कुल ठीक हो गये हो फिर भी इतना क्यों डर रहे हो?
मरीज (डॉक्टर से)- जिस गाड़ी से मेरा एक्सीडेंट हुआ था, उस पर लिखा था फिर मिलेंगे!
टीचर : पानी मे रहने वाले 5 जानवरों के नाम बताओ.?
छात्र : मेंढक
टीचर : गुड, बाकी चार बोलो..
छात्र : उसकी मां, उसका बाप, उसकी बहन और उसका भाई...
एक रात एक घर में चोर घुस आया.खटपट सुनकर मालिक की आंख खुल गई.मालिक: कौन है?चोर: म्याऊं।मालिक: कौन है?चोर: म्याऊंमालिक: कौन है?चोर: अबे बिल्ली हूं बिल्ली...
चिंटू लड़की देखने गया
चिंटू: कितने तक पढ़ी हो
लड़की: B.A तक.
चिंटू ने मना कर दिया
और बोला दो अक्षर पढ़ें हैं वो भी उल्टे...
चिंटू अपने पड़ोसी दोस्त मिंटू से बोला, आज सुबह तुम्हारे कुत्ते ने मेरी किताब फाड़ दी
मिंटू- मैं उसे अभी सजा देता हूं
चिंटू- रहने दे भाई, मैंने सजा दे दी है
मिंटू- चौंकते हुए, कैसे?
चिंटू : मैंने उसके कटोरे का दूध पी लिया...