13Jan 2024

जब पत्नी के मुंह में गया मच्छर, तो पति ने दिया ऐसा जवाब, सुनकर हो जाएंगे लोटपोट

पत्नी – सुनो मेरे मुंह में मच्छर चला गया, अब क्या करूं? पति – पगली ऑल आउट पी ले. छह सेकंड में काम शुरू.

मिंकी ने पड़ोसन से मिक्सी मांगी. पड़ोसन- यहीं आकर यूज कर लो. दूसरे दिन उसी पड़ोसन ने कहा- झाड़ू दे दो. मिंकी- तुम यहीं आकर यूज कर लो.

गप्पू- अगर नारियल के पेड़ पर चढ़ जाऊं, तो क्या इंजीनियरिंग कॉलेज की लड़कियां दिख जाएंगी. चप्पू- जरूर और हाथ छोड़ दोगे तो मेडिकल कॉलेज की लड़कियां भी दिख जाएंगी.

लड़की- मैं शादी के बाद तुम्हारे सारे दुख-दर्द बांट लूंगी! लड़का- पर मैं दुखी कहां हूं… लड़की- मैं शादी के बाद की बात कर रही हूं!

एक महिला अपना इलाज कराने डॉक्टर के पास गई... महिला- डॉक्टर साहब, मेरा ब्लड प्रेशर कभी लो और कभी हाई हो जाता है. डॉक्टर- अगर आपका ब्लड प्रेशर हाई है तो मायके वालों से 20 मिनट तक बात कर लिया करें. और अगर Low हुआ करे तो अपने ससुराल वालों से 5 मिनट बात करें. आपको चुटकियों में आराम मिल जाएगा…

चिंटू मिंटू आपस में बात कर रहे थे… चिंटू- एक लॉजिक मैं आज तक समझ नहीं पाया मिंटू- क्या? चिंटू- धीरे बोलो दीवारों के भी कान होते हैं... मान लो कान होते भी हैं तो जुबान तो नहीं होती ना, सुन भी लिया तो किसी को कैसे बताएंगी?

पति (पत्नी से)- जरा, पानी पिला दो. पत्नी- क्या हुआ प्यास लगी है? पति (गुस्से से)- नहीं गला चैक करना है कि कहीं से लीक तो नहीं है!