5 May 2024

बेटे की बात सुनकर उड़े पिता के होश, पढ़िए वायरल चुटकुले

दो आदमी शराब के नशे में धुत्त होकर रेल की पटरियों के बीचों-बीच जा रहे थे… पहला - हे भगवान, मैंने इतनी सीढ़ियां पहले कभी नहीं चढ़ीं. दूसरा - अरे सीढ़ियां तो ठीक हैं, मैं तो इस बात को लेकर हैरान हूं कि हाथ से पकड़ने के लिए रेलिंग कितने नीचे लगी हुई हैं...

पिता- बेटा,अमेरिका में 15 साल के बच्चे भी अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं. बेटा- लेकिन पिता जी भारत में तो एक साल का बच्चा भागने भी लग जाता है. 

पिंटू- पापा, क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं? पापा- नहीं तो बेटा, लेकिन ऐसा क्यों पूछ रहे हो? पिंटू- पापा इसलिए, क्योंकि जहां भी जाता हूं सब यही कहते हैं कि हे भगवान फिर आ गया. 

संजू बंटी के घर खाना खा रहा था. बंटी- यार तुम्हारा कुत्ता मुझे काफी देर से घूर रहा है? संजू- जल्दी से खाना खा लो, वरना काट भी लेगा, क्योंकि तुम खाना उसी के बर्तन में खा रहे हो!

पति और पत्नी में जबरदस्त लड़ाई छिड़ी थी इतनी भयंकर कि पति ने मरने की धमकी दे डाली और स्टूल पर चढ़कर फंदा पंखे में डालने की कोशिश करने लगा. पत्नी (एकदम रिलैक्स होकर)- हो गया क्या, जो करना चाह रहे हो? जरा जल्दी करो, देर मत लगाओ, मुझे स्टूल की जरूरत है...

सोहन आज मेरे पास इतने पैसे हैं कि मैं... मोहन (बीच में ही) कितने पैसे हैं! सोहन इतने कि तीन चार बिस्कुट के पैकेट खरीद सकता हूं...

एक महिला सुबह-सुबह बिस्तर से सीधे उठकर मेकअप कर रही थी. तभी पति की भी आंख खुल गई. पति- पगला गई हो क्या? सुबह सुबह मेकअप... पत्नी- चुपचाप लेटे रहो, मुझे अपना फोन खोलना है, फेस लॉक लगा दिया था, और अब वह मुझे पहचान नहीं रहा है...!