11 Feb 2024

जब शादी के लिए लड़की देखने पहुंचा परिवार...सुनकर छूटेगी हंसी

पत्नी ने पति को एक जोर का तमाचा मारा...! पति तिलमिला उठा और पूछा- मैंने क्या गलती की...? पत्नी - तुम कोई गलती करो, उसके लिए मैं इंतजार थोड़े ही करती रहूंगी...!

लड़का- तुम बहुत खूबसूरत हो लड़की- ओह जानू लड़का- तुम तो बिल्कुल परियों जैसी हो लड़की- सच में? लड़का- हां लड़की- और क्या कर रहे हो अभी? लड़का- मजाक

लड़की- भैया मुझे चप्पल लेनी है दुकानदार- ये देखो बहन जी नया डिजाइन लड़की- और दिखाओ ये नहीं और दिखाओ दुकानदार- बहन जी अब तो सारी चप्पल दिखा दीं अब तो कोई नहीं बची लड़की- अरे भैया वो एक और डिब्बा रखा है ना दुकानदार- रहम करो बहन जी वो मेरा लंच का डिब्बा है

एक हैंडसम लड़का क्लास में आया और सारी लड़कियां देखते ही दीवानी हो गईं लेकिन फिर लड़के ने आते ही कुछ ऐसा कहा कि लड़कियां बेहोश हो गईं सोचो क्या कहा होगा? थोड़ी जगह देना बहन जी झाड़ू लगानी है, हाय रे बेरोजगारी

एक मुर्गा अपने मालिक को खिड़की से बैठा देख रहा था मालिक बहुत बीमार था और उसकी पत्नी उसके बगल में बैठी थी मालिक की पत्नी बोली- आपको बहुत तेज बुखार है, मैं आपके लिए चिकन सूप बना लाती हूं इतना सुनते ही मुर्गे के तोते उड़ गए मुर्गा बोला- बहन जी, एक बार पैरासीटामोल देकर भी देख लो जरा

लड़की देखने हरीश सपरिवार पहुंचा उनके सामने लड़की के गुणों की प्रशंसा की जा रही थी लड़की वालों ने कहा, 'सीमा की आवाज कोयल जैसी है, उसकी गर्दन तो मोरनी के जैसी है, चाल हिरणी जैसी और स्वभाव में से तो गाय है हरीश ने कहा, 'जी, क्या इसमें कोई इंसानी गुण भी हैं?