21 Jan 2024

कैदी का ऐसा जवाब सुनकर आएगी आपको भी जोरदार हंसी

जेलर- कल तुम्हें फांसी होगी…बताओ तुम्हारी अंतिम इच्छा क्या है? कैदी- मैं तरबूज खाना चाहता हूं… जेलर- लेकिन ये तरबूज का मौसम नहीं है. कैदी- कोई बात नहीं, मैं इंतजार कर लूंगा.

पत्नी- तुम कल पड़ोसन के साथ फिल्म देखने गए थे? पति- हां, क्या करूं? तुम तो जानती हो कि आजकल परिवार के साथ देखने लायक फिल्में बनती कहां हैं?

लड़की- डॉक्टर चेहरे में जलन हो रही है. डॉक्टर- आपके चेहरे का हमें एक्स-रे करना पड़ेगा. लड़की- एक्स-रे में क्या होता है? डॉक्टर- चेहरे की फोटो खींची जाती है. लड़की 5 मिनट रुको, मैं मेकअप कर लूं. डॉक्टर बेहोश!!

लड़का ऑटो में सफर कर रहा था. ऑटो वाला- 30 रुपये हुए साहब…! लड़के ने उसे 15 रुपये दिए… ऑटो वाला- ये तो आधा है साहब… लड़का- हां तो, तू भी तो बैठकर आया है… आधा तू दे…

एक बार एक परीक्षा में प्रश्न था कि ‘चुनौती किसे कहते हैं?’ तो गप्पू ने सारे पेपर को खाली छोड़कर आखिरी पेज पर लिखा- अगर असली मास्टर हो तो पास करके दिखाओ…इसे ही चुनौती कहते हैं!

गर्लफ्रेंड- क्या तुम मुझसे प्यार करते हो…? बॉयफ्रेंड- हां. गर्लफ्रेंड- लेकिन तुम्हें तो मेरी कोई परवाह ही नहीं है… बॉयफ्रेंड- प्यार करने वाले किसी की परवाह नहीं करते… अब बॉयफ्रेंड की शामत आ चुकी है..

टीचर- बताओ मंकी को हिंदी में क्या कहते हैं? बच्चा- बंदर… टीचर- किताब से देख कर बताया है ना? बच्चा- नहीं, मैंने तो आपको देख कर बताया है.