लड़के का जवाब सुनकर उड़े लड़की के होश, पढ़िए वायरल जोेक्स
लड़का - मैं तुम्हारे साथ शादी नहीं कर सकता, घर वाले नहीं मान रहे हैं.
लड़की - तुम्हारे घर में कौन-कौन है?
लड़का - एक पत्नी और दो बच्चे!
लड़का- जरा मेरी आंखों में देखो, क्या नजर आता है, सच-सच बताना.
लड़की- मुझे इनमें प्यार नजर आता है.
लड़का(गुस्से में)- ज्यादा बात मत बना,
मेरी आंख में मच्छर चला गया है, गौर से देख और निकाल इसे!
मास्टर जी- बताओ कुतुब मीनार कहां है?
गट्टू- पता नहीं.
मास्टर जी- फिर बेंच पर खड़े हो जाओ.
गट्टू बेंच पर खड़ा हो जाता है और कुछ देर बाद कहता है, मास्टर जी यहां से भी नहीं दिख रहा है.
पिंकू - डॉक्टर साहब क्या आप मेरी बीमारी का पता लगा सकते हो?
डॉक्टर - हां आप की आखें बहुत कमजोर है?
पिंकू - इतनी जल्दी आप को कैसे पता चल गया?
डॉक्टर - तुमने बाहर बोर्ड पर नहीं पढ़ा कि मैं जानवरों का डॉक्टर हूं.
पत्नी- तुमने मेरे साथ धोखा किया है?
पति- क्यों जानेमन क्या हुआ?
पत्नी- तुमने बताया ही नहीं कि तुम्हारी रानी नाम की पहले से एक पत्नी है.
पति- ससुर जी को बताया तो था कि तुझे बिल्कुल रानी की तरह रखूंगा.
आज मोनू ने विज्ञान को हिला डाला
टीचर- छिपकली कौन है?
मोनू- छिपकली एक गरीब मगरमछ है, जिसे बचपन में Born-Vita नहीं मिला और वो कुपोषण का शिकार हो गई..।
उसके बाद से टीचर सदमें में है.
पिंटू पार्टी से रात को देर से घर गया.
अगले दिन दोस्तों ने उससे पूछा- बीवी ने कुछ कहा तो नहीं?
पिंटू- नहीं कुछ खास नहीं…ये दो दांत तो मुझे वैसे भी निकलवाने थे.