जब मास्टर जी ने पूछा सवाल, तो चिंटू ने दिया ये मजेदार जवाब
मास्टर जी- बताओ, कुत्ता पूंछ क्यों हिलाता है..?
गप्पू- क्योंकि पूंछ में इतनी ताकत नहीं होती कि वो कुत्ते को हिला सके !
पापा- चिंटू, शायद तुमने मेरे ब्रश से अपने दांत साफ किए हैं.
तभी इससे इतनी बदबू आ रही है.
चिंटू- नहीं…! इससे तो मैंने अपनी बिल्ली के दांत साफ किए थे.
एक बार गोलू ने चिड़ियाघर में नौकरी कर ली और उसने शेर के पिंजरे को ताला भी नहीं लगाया.
चिड़ियाघर का अफसर- बेवकूफ, तुमने शेर के पिंजरे को ताला क्यों नहीं लगाया?
गोलू- क्या जरूरत है, इतने खतरनाक जानवर को कौन चुराएगा?
गप्पू को मच्छर काट रहे थे तो उसने सारी लाइट बंद कर दी.
तभी रूम में जुगनू आया…
गप्पू- O MY GOD ये इंजीनियरिंग पढ़कर आया है, तभी टॉर्च लेकर खोज रहा है…!!
चिंटू एक शादी में गया था.
वहां पंडित जी ने दूल्हे का हाथ दुल्हन के हाथ में थमा दिया,
चिंटू ने यह सब देख कर पापा से पूछा- दूल्हा और दुल्हन आपस में हाथ क्यों मिला रहे हैं?
पापा- बेटा, पहलवान अखाड़े में उतरने से पहले हाथ जरूर मिलाते हैं.
दो छात्र रात में पढ़ते हुए
पहला- कितने बजे हैं यार.???
दूसरा छात्र उठा और एक पत्थर सामने वाले घर के शीशे पर दे मारा
उधर से जोर से आवाज आई. सो जाओ बेवकूफों अब तो सो जाओ, रात के दो बज रहे हैं…
दूसरा छात्र- दो बज गए भाई.. चल सो जाते हैं…!!!
राजू- सबसे शुद्ध माल अपने कस्टमर को कौन बेचता है?
बंटी- बिजली विभाग.
राजू- वो कैसे?
बंटी- हाथ लगाकर देखो, पता चल जाएगा..