19 May 2024

गप्पू की बात सुनकर बेहोश हो गए अंकल, वजह जानकर नहीं रुकेगी हंसी

वकील जज से बहस कर रहा था... वकील- माई लार्ड, कानून की किताब के पेज नंबर 15 के अनुसार मेरे मुवक्किल को बा-इज्जत बरी किया जाए जज: किताब पेश की जाए किताब जज के सामने पेश की गई... जज ने पेज नंबर 15 खोला, उसमें 2000 के पांच नोट थे. जज ने मुस्कुरा कर कहा- इस तरह के 2 सबूत और पेश किए जाए.

एक दिन भगवान ने एक आदमी की मेमोरी डिलीट कर दी. फिर उससे पूछा क्या तुम्हें कुछ याद है? आदमी ने अपनी पत्नी का नाम बता दिया…. भगवान हंसकर बोले – “पूरा सिस्टम फॉर्मेट कर दिया पर वायरस फिर भी रह गया…. !”

एक बच्चे ने अपनी मां से कहा मां में इतना बड़ा कब हो जाऊंगा कि….. आपसे बिना पूछे कहीं भी जा सकू…? मां ने भी दिल छू लेने वाला जवाब दिया- बेटा….. इतना बड़ा तो…. तेरा बाप भी नहीं हुआ आजतक…!!

गुरूजी- बच्चों,मुझे बताओ कि पहले जिस जगह का नाम मद्रास था, अब उसे किस नाम से जाना जाता है? बच्चा- Chennai गुरूजी- बिलकुल सही जवाब अब मुझे बताओ कि Chennai का ये नाम क्यो रखा गया..?? बच्चा- सर, वहा के लोग लुंगी पहनते है. और लुंगी में pant की तरह चैन नहीं होती, इसलिए(चैन नहीं), मतलब chennai ये नाम रखा गया है.

अंकल – बेटा क्या करते हो? गप्पू – अंकल मैं ‘बाबू’ हूं अंकल – वाह, तुम क्लर्क हो ? गप्पू – नहीं अंकल मैं ‘बाबू’ हूं अंकल – अबे तू है क्या? गप्पू – अरे अंकल, मैं ‘बाबू’ हूं आपकी बेटी का, आपकी बेटी मुझे हमेशा कहती है – ‘मेरा बाबू’ अंकल बेहोश...

विज्ञान के टीचर ने छात्रो से पूछा एलोवेरा क्या होता है ? छात्र – सर पंजाब मैं जब छोटा भाई बड़े भाई को ‘व्हिस्की’ का पेग बना के देता है तो कहता है..ए लो वीरा....

टीचर ने छात्रों से पूछा.. टीचर: एक बात बताओ, तुम पढाई में ध्यान क्यों नहीं देते? एक छात्र: क्योंकि पढ़ाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है 1st डर से 2nd शौक से और फालतू के शौक हम रखते नहीं और डरते तो किसी के बाप से नहीं.